Top-Headlines– 27.01.2016-to-21.01.2016-For-all-Exams-www.KICAonline.com
1. Alice Vaidyan has been appointed as the chairman and managing director of the General Insurance Corporation of India (GIC Re). She is the first woman to be appointed in such post not only in the GIC Re, but the first in the Indian insurance sector. The GIC Re is the 14th largest reinsurer globally and is the only reinsurance company in India.
एलिस वैद्यन को भारतीय साधारण बीमा निगम (जीआईसी री) का चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह न केवल जीआईसी री में इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं बल्कि भारतीय बीमा क्षेत्र में भी पहली महिला हैं। जीआईसी री दुनिया की 14वीं सबसे बड़ी पुनर्बीमा कंपनी है और भारत की एकमात्र पुनर्बीमा कंपनी है।
2. Shri Dharmendra Pradhan, Minister of State (Independent Charge) for Petroleum and Natural Gas in Mumbai launched online payment facility of cylinder at the time of booking.
श्री धर्मेंद्र प्रधान, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, ने मुबंई में सिलिंडर बुकिंग के दौरान ऑनलाइन भुगतान की सुविधा की शुरूआत की है।
3. 16 memorandum of understanding (MoUs) were signed in Chandigarh at the India-France Business Summit. Besides, three MoUs were signed under the ‘Smart city’ theme with the state governments for the cities of Chandigarh, Nagpur and Pondicherry. Nine French companies signed MoUs with Engineering Projects India (EPI) Ltd.
चंडीगढ़ में भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशो के बीच 16 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही चंडीगढ़, नागपुर और पुडुचेरी ने स्मार्टसिटी के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। फ्रांस की नौ कंपनियों ने इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स इंडिया (ईपीआई) लिमिटेड के साथ समझौता किया।
4. The winners of the Padma awards for the year 2016 have been announced by the government. This year 118 personalities are elected for the Padma Awards. Anupam Kher, Rajinikanth, Sania Mirza, Priyanka Chopra are included in the Padma awards list.
केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 के लिये पद्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर दी है। इस वर्ष पद्म पुरस्कारों के लिए कुल 118 हस्तियों को चुना गया है। रजनीकांत, अनुपम खेर, सानिया मिर्जा, प्रियंका चोपड़ा समेत कई मशहूर हस्तियां सूची में शामिल है।
5. Popular Malayalam film actress Kalpana passed away. She had bagged the National Award for the Best Supporting Actress for her performance in “Thanichalla Njan”.
प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री कल्पना का निधन हो गया। कल्पना ने ‘तानीचल्ला नजान’ फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वषश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
6. India won the first T20 Asia cup cricket for Blind. In the final match played at Kochi, India defeated Pakistan by 44 runs.
भारतीय ने पाकिस्तान को हराकर पहला दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप खिताब जीता। कोच्चि में खेले गये अंतिम मैच में भारत ने पाकिस्तान को 44 रनों से हराया।
7. India’s P. V. Sindhu clinched the Malaysia Masters Grand Prix Gold title after defeating Scotland’s Kristy Gilmour in the final. This is her second Malaysia Masters Grand Prix Gold title, having won it in 2013 as well.
भारत की पी. वी. सिंधु ने अंतिम मुकाबले में स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमर को हराकर मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीता है। मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड में सिंधु का यह दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2013 में भी जीत दर्ज की थी।
8. Marcelo Rebelo de Sousa will be the next President of Portugal. Law professor and TV pundit Marcelo Rebelo de Sousa has won the Portuguese presidency with 52 percent of the vote.
मार्सेलो डिसूजा पुर्तगाल के नए राष्ट्रपति होगें। कानून के प्रोफेसर और टीवी पंडित मार्शेलो रेबेलो डिसूजा ने पुर्तगाल के राष्ट्रपति चुनाव में 52 प्रतिशत वोटों से जीत दर्ज की है।
9. Swimmer Ning Zetao and race walker Liu Hong won the Award for Best Male and Female Athlete of the Year respectively at China’s Central Television (CCTV) Sports Awards.
चीन के ‘सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) स्पोर्ट अवार्ड’ समारोह में दिग्गज तैराक निंग जेताओ को पुरुष वर्ग में और पैदलचाल धावक लियु होंग को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार प्रदान किया गया है।
10. Indian-origin imam Muhammad Shahid Raza has been conferred an honorary doctorate by the University of Leicester in recognition of his work for his local community
भारतीय मूल के इमाम मुहम्मद शाहिद रजा को सामुदायिक हित में सराहनीय कार्य के लिए ब्रिटेन के लिसेस्टर विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया है।
11. The Harry Potter author J.K. Rowling receive the PEN/Allen Foundation Literary Service Award. Ms. Rowling will receive her award May 16 at the group’s annual spring gala. Previous winners include Toni Morrison, Salman Rushdie and Tim Stoppard.
हैरी पॉटर की लेखिका जे.के. राउलिंग को पेन/एलन फाउंडेशन साहित्यिक सेवा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। सुश्री राउलिंग को समूह के वार्षिक वसंत उत्सव के अवसर 16 मई को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। पेन पुरस्कार के पिछले विजेताओं में टोनी मॉरिसन, सलमान रुश्दी और टॉम स्टोप्पर्ड शामिल हैं।
12. India will set up a satellite tracking and imaging centre in southern Vietnam that will give Hanoi access to pictures from Indian earth observation satellites that cover the region, including China and the South China Sea. The move, which could irritate Beijing, deepens ties between India and Vietnam, who both have long-running territorial disputes with China.
भारत दक्षिणी वियतनाम में एक उपग्रह ट्रैकिंग एवं इमेजिंग केंद्र की स्थापना करेगा जो हनोई को भारतीय पृथ्वी अवलोकन उपग्रह के माध्यम से चीन और दक्षिणी चीन सागर सहित क्षेत्रों के चित्रों की पहुँच हनोई को प्रदान करेगा। भारत के इस कदम से भारत और वियतनाम के बीच संबंध गहरे होगें जबकि बीजिंग को इससे जलन पैदा हो सकती है क्योंकि दोनों ही देशों का चीन के साथ लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है।
Top Headlines – 25.01.2016
1. The Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) in line with Prime Minister’s vision to make India the skill capital of the world, signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Department of Telecommunication (DoT) to develop and implement National Action Plan for Skill Development in Telecom Sector.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने के लक्ष्य के अनुरूप इस क्षेत्र में कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना को लागू करने के लिये कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने दूरसंचार विभाग (डॉट) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
2. 13 FDI proposals totaling Rs 6,500 crore got clearance from the foreign investment promotion board (FIPB). Telecom tower firm Viom Networks’ Rs. 5,900 crore proposal was one of them.
विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने कुल 6,500 करोड़ रुपए के एफडीआई के कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें से टेलीकॉम टॉवर कंपनी व्योवम नेटवर्क का Rs. 5,900 करोड़ का प्रस्ताव शामिल है।
3. Eminent tabla player Pandit Shankar Ghosh passed away. He was Eighty years old.
विख्यात तबला वादक पंडित शंकर घोष का निधन हो गया। घोष 80 वर्ष के थे।
4. Star Sports Pro Kabaddi signed Telugu star Rana Daggubati as their brand ambassador for the 3rd season.
स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी ने तेलुगू स्टार राणा डग्गुबाटी को तीसरे सत्र के लिए अपना ब्रांड दूत बनाया।
5. Noted environmentalist Ravi Chellam took charge as the Executive Director of Greenpeace India, a Non-Government Organisation (NGO).Prior to joining Greenpeace, he has worked with the Wildlife Institute of India and United Nations Development Programme.
प्रसिद्ध पर्यावरणविद रवि चेल्लम ने एक गैर-सरकारी संगठन ग्रीन पीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक का पद भार संभाला है। ग्रीन पीस में शामिल होने से पहले वह वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में काम कर चुके हैं।
6. Defence Minister Manohar Parrikar hoisted the largest flag of the country atop the tallest pole at Pahari Mandir in Ranchi. The flag is 66 feet in height, 99 feet in width and hoisted on a 293 feet-tall pole.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रांची में पहाड़ी मंदिर के पास सबसे ऊंचे खंभे पर देश के सबसे विशाल तिरंगे झंडे को फहराया। झंडा 66 फुट लंबा, 99 फुट चौड़ा है जिसे 293 फुट ऊंचे खंभे पर फहराया गया।
7. The first test run of Rs.5,180 crore Kochi Metro rail project was flagged off by Kerala Chief Minister Oommen Chandy in the presence of ‘Metro Man’ E. Sreedharan at the Muttom railway yard.
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने ‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधनरन की उपस्थिति में मट्टम रेलवे यार्ड से Rs.5,180 करोड़ की लागत से तैयार कोच्चि मेट्रो परियोजना की प्रथम परीक्षण रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई।
8. Indian- Origin Rahul Thakkar has bagged the Oscar Award in Technical category. Rahul has been given award for his contribution in cinema through ‘groundbreaking design’. He shares the award with Richard Chuang in the category of ‘groundbreaking design’.
भारतीय मल के राहुल ठक्कर ने टेक्निकल कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। राहुल को ‘ग्राउंडब्रेकिंग डिजाइन’ के जरिए सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है। राहुल ठक्कर और रिचर्ड चंग को संयुक्त रूप से ‘ग्राउंडब्रेकिंग डिजाइन’ के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।
9. Shri Suresh Prabhakar Prabhu, Minister of Railways, inaugurated the Wi-Fi service as a part of an ambitious project towards Digital India initiative by Indian Railways with the help of RailTel Corporation in collaboration with Google. After the inauguration of Wi-Fi service, Mumbai Central station has gained the distinguished status of being the first ever station in India to have high – speed internet facility.
डिजिटल इंडिया के पहल के अंतर्गत रेल टेल कॉर्पोरेशन और गूगल के सहयोग से भारतीय रेल की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना के तहत माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन में वाई फाई सेवा का शुभारम्भ किया। इस उद्घाटन के पश्चात मुंबई सेंट्रल स्टेशन देश का ऐसा पहला स्टेशन बन गया है, जहाँ भारत की पहली हाई स्पीड पब्लिक वाई फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
10. West Indies batting great Shivnarine Chanderpaul has announced his retirement from international cricket, bringing an end to a stellar career of Twent two years.
वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने 22 वर्षों के करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
1. India was ranked Twenty Two on an inaugural list of the world’s best countries, which was released on the sidelines of WEF Annual Meeting. Germany is ranked 1st in this list.
दुनिया के श्रेष्ठ देशों की पहली सूची में भारत को 22वें स्थान पर रखा गया। यह सूची विश्व आर्थिक मंच के सालाना शिखर सम्मेलन में जारी की गई। इस सूची में जर्मनी पहले स्थान पर है।
2. The Reserve Bank of India (RBI) allowed banks to sell India Gold Coins (IGC) with Ashok Chakra manufactured by public sector MMTC Ltd.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों को अपनी शाखाओं से एमएमटीसी द्वारा अशोक चक्र के साथ बनाए गए इंडिया गोल्ड क्वाइन (आईजीसी) बेचने की मंजूरी दी।
3. Senior revenue service officer Mr. Atulesh Jindal was appointed Chairman of Central Board of Direct Taxes (CBDT). He will succeed Mr. A. K. Jain.
वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी अतुलेश जिंदल को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह एके जैन का स्थान लेंगे।
4. Prime Minister Mr. Narendra Modi flagged off the ‘Mahamana Express’ in his parliamentary constituency Varanasi.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘महामना एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई।
5. RBI allowed pre-mature withdrawal in gold monetisation scheme. In an effort to make the Gold Monetisation Scheme more customer-friendly, the RBI said depositors will be able to withdraw medium-term (5-7 year) and long-term government deposits (12-15 years) pre-maturely after the minimum lock-in period, though with a penalty.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में समय से पहले निकासी की अनुमति दी। स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को उपभोक्ताओं के और अनुकूल बनाने के प्रयास के तहत रिजर्व बैंक ने कहा कि जमाकर्ता मध्यम अवधि (5 से 7 साल) और दीर्घकालीन (12 से 15 साल) सरकारी जमाओं को न्यूनतम ‘लॉक इन’ अवधि के बाद परिपक्ता अवधि से पहले निकाल सकते हैं यद्यपि अर्थदंड देना होगा।
6. World’s biggest travel site TripAdvisor announced the winners of Travellers’ choice awards in which Umaid Bhawan Palace in Jodhpur has been declared world’s best hotel. This is the first time that any Indian hotel has reached the top spot.
विश्व की सबसे बड़ी ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर ने होटलों के लिए ट्रैवेलर्स च्वाइस एवार्डस के विजेताओं की घोषणा की है जिसमें जोधपुर के उमेद भवन पैलेस को विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल घोषित किया गया है। पहली बार कोई भारतीय होटल, विश्व सूची में पहले पायदान पर पहुंचा है।
7. The Indian Olympic Association (IOA) signed sports management firm IOS Sports & Entertainment as its marketing rights partner for the next 2 years.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने खेल प्रबंधन फर्म आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को अगले दो वर्षों के लिए मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया है।
8. Vaishnavi Reddy, U-15 badminton player has been appointed as the brand ambassador of Life Insurance Company PNB Metlife India. Vaishnavi will also be the brand ambassador for PNB Metlife junior badminton championships.
भारतीय अंडर-15 बैडमिंटन स्टार वैष्णवी जक्का रेड्डी को जीवन बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ इंडिया का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है। वैष्णवी पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की भी ब्रांड एंबेसेडर होंगी।
9. Australian tennis player Lleyton Hewitt announced his retirement from tennis. He had won the US Open in 2001 and Wimbledon Open in 2002.
आस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी लेटन हेविट ने को टेनिस से सन्यास ले लिया। हेविट ने 2001 में यूएस ओपन और 2002 में विंबलडन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।
10. Moldovan parliament appointed Mr. Pavel Filip as the Prime Minister. He would be the third prime minister of Moldova in less than a year.
माल्दोवा की संसद ने पावेल फिलिप को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। वे पिछले एक वर्ष में माल्दोवा के तीसरे प्रधानमंत्री बने हैं।
11. ONGC Videsh Ltd, the overseas arm of state-owned explorer Oil and Natural Gas Corp (ONGC), has entered into an agreement with Republic of Equatorial Guinea for cooperation in upstream hydrocarbon sector in the African nation.
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की विदेशों में कारोबार करने वाली इकाई ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) ने तेल एवं गैस खोज के क्षेत्र में सहयोग के लिए अफ्रीकी देश इक्वीटोरियल गिनी के साथ के साथ आपसी सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
Top Headlines – 22.01.2016
1. India signed Financing Agreement with World Bank for US$ 250 million for Bihar Kosi Basin Development Project. The Financing Agreement signed by Mr. Raj Kumar, Joint Secretary, Department of Economic Affairs on behalf of Government of India and Mr. Onno, Country Director, on behalf of the World Bank.
केंद्र सरकार और विश्व बैंक (आईडीए) नेबिहारकोसीबेसिनविकासपरियोजनाकोलेकर 250 मिलियनडॉलरकावित्तीयसमझौताकिया।भारतकीओरसेइससमझौतेपरराजकुमार, संयुक्तसचिव, आर्थिकमामलोंकेविभागऔरविश्वबैंककीओरसेकंट्रीडायरेक्टर, ओन्नोरूह्लनेहस्ताक्षरकिए।
2. Department of Space / Indian Space Research Organization (DOS/ISRO) and Kuwait Institute of Scientific Research (KISR) signed a Memorandum of Understanding (MoU) on cooperation in the exploration and use of outer space for peaceful purposes.
अंतरिक्षविभाग/भारतीयअंतरिक्षअनुसंधानसंगठन (डीओएस/इसरो) औरकुवैतवैज्ञानिकअनुसंधानसंस्थान (केआईएसआर) केबीचशांतिपूर्णउद्देश्योंकेलिएबाहरीअंतरिक्षकेउपयोगऔरअन्वेषणमेंसहयोगपरसमझौताहुआ।
3. Eminent Classical Dancer and Padma Bhushan awardee Mrinalini Sarabhai died at Ahmedabad. She was 97.
सुप्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना और पद्मभूषण से सम्मानित मृणालिनी साराभाई का अहमदाबाद में निधन हो गया।वह 97 साल की थीं।
4. Music maestro Ilaiyaraja was presented the prestigious ‘Nishagandhi Puraskaram’ by Kerala government in recognition of his valuable contribution to Indian film music.
संगीतकार इलैयाराजा को भारतीय फिल्म संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए केरल सरकारने प्रतिष्ठित ‘निशागंधी पुरस्कारम’ सेसम्मानितकिया।
5. Uttar Pradesh won Syed Mushtaq Ali Trophy for the first time. Uttar Pradesh won title by defeating two- time champions Baroda.
उत्तरप्रदेशनेपहलीबारसैयदमुश्ताकअलीट्रॉफीजीती।यहखिताबउत्तरप्रदेशनेदोबारविजेतारहीबड़ौदाकीटीमकोहराकरप्राप्तकिया।
6. The International Cricket Council (ICC) and MRF Tyres announced a four-year deal. Under this the tyre maker will be the Global Partner of ICC for all world cricket events from 2016-2020.
अंतर्राष्ट्रीयक्रिकेटपरिषदऔरटायरनिर्माताकंपनीएमआरएफटायर्सनेचारवर्षीयकरारकाऐलानकिया।इसकेतहतएमआरएफटायर्स 2016-2020 केदौरानविश्वक्रिकेटप्रतियोगिताओंमेंआईसीसीकावैश्विकभागीदार (ग्लोबलपार्टनर) होगा।
7. National Securities Clearing Corporation Limited (NSCCL), has got the highest corporate credit rating of ‘CCR AAA’ from Crisil. ‘CCR AAA’ rating indicates the highest degree of strength with regard to honouring debt obligations. NSCCL is a wholly owned subsidiary of NSE.
नेशनलसिक्युरीटीज़क्लीयरिंगकॉर्पोरेशनलिमिटेड (एनएससीसीएल) , कोक्रिसिलकीसर्वोच्चकॉर्पोरेटक्रेडिटरेटिंग ‘CCR AAA’ मिलीहै।‘CCR AAA’ रेटिंगसेऋणदायित्वोंकानिर्वहनकरनेकीसर्वोच्चश्रेणीकीशक्तिकासंकेतमिलताहै।एनएससीसीएल, नेशनलस्टॉकएक्सचेंज (एनएसई) कीपूर्णस्वामित्ववालीसहायककंपनीहै।
8. Government of Mauritius has exclusively offered to India for transfer of biofarming technology and also exchange of cooperation in the health sector.
मॉरिशससरकारनेभारतकोविशेषरूपसेबायोफार्मिंगप्रौद्योगिकीप्रदानकरनेकाप्रस्तावकियाहै।इसकेसाथहीस्वास्थ्यक्षेत्रमेंसहयोगकेआदान-प्रदानपरभीसहमतिव्यक्तकीहै।
9. The National Oceanic Atmospheric Administration and NASA has announced that 2015 was by far the hottest year in 136 years of record keeping. The NOAA said 2015’s temperature was 58.62°F (14.79°C), passing 2014 by a record margin of 0.29°F. That’s 1.62°F above the 20-century average.
राष्ट्रीयसमुद्रीयवायुमंडलीयप्रशासनऔरनासानेकहाहैकिरिकॉर्डरखेजानेके 136 वर्षोंकेइतिहासमें 2015 अबतककासबसेगर्मवर्षदर्जकियागयाहै।एनओएएकेअनुसार 2015 कातापमान 58.62°F (14.79 डिग्रीसेल्सियस) रहाजोकिबीते 2014 से 0.29 डिग्रीफारेनहाइटअधिकहै।यह 20 वींसदीकेऔसततापमानसे 1.62° फारेनहाइटऊपरहै।
10. According to UNCTAD Foreign direct investment flows into India nearly doubled in 2015 while the US emerged as the top host country for FDI last year. Global FDI flows “unexpectedly” increased significantly by 36 per cent, according to the annual report of the UNCTAD.
अंकटाडकेअनुसार 2015 मेंभारतमेंप्रत्यक्षविदेशीनिवेशलगभगदोगुनाहोगयाहैजबकिअमेरिकामेंपिछलेवर्षप्रत्यक्षविदेशीनिवेशकेलिएशीर्षमेजबानदेशकेरूपमेंउभराहै।अंकटाडकीवार्षिकरिपोर्टकेअनुसार, वैश्विकएफडीआईप्रवाहमें “अप्रत्याशित” 36 फीसदीकीवृद्धिदर्जकीगयीहै।
11. India’s unemployment rate remained at 3.5% in 2014 and 2015 but will decrease slightly to 3.4% in 2016 and 2017, according to the ILO findings. However, the number of people seeking jobs will increase to 17.6 million people in 2017 from 17.5 million people in both 2015 and 2016.
आईएलओद्वाराज्ञातकियेगयेनिष्कर्षोंकेअनुसार, 2014 व 2015 मेंभारतकीबेरोजगारीदर 3.5% रही, लेकिन 2016 और 2017 मेंइसमेंथोड़ीगिरावटकेसाथइसके 3.4% रहनेकाअनुमानहै।हालांकि, 2015 और 2016 दोनोंमें 17.5 मिलियनलोगोंकीतुलनामें 2017 मेंनौकरीढूंढनेवालेलोगोंकीसंख्याबढ़कर 17.6 मिलियनहोजायेगी।
Top Headlines - 21.01.2016
1. The International Monetary Fund that is IMF cut its global economic growth forecast for 2016 to 3.4 % while maintains India's outlook. It has been said that Indian economy will grow at 7.5 percent in 2016 and 2017 while Chinese economy will grow by 6.3 % this year and at 6 % next year.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2016 के लिए वैश्विक विकास अनुमान घटाकर 3.4% कर दिया है, जबकि भारत का वैश्विक अर्थव्यवस्था विकास अनुमान स्थिर रखा है। इसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2016 और 2017 में 7.5% की दर से बढ़ेगी, जबकि चीनी अर्थव्यवस्था इस साल 6.3 फीसदी तथा अगले साल छह फीसदी की दर से बढ़ेगी।
2. Indian Space Research Oraganisation that is ISRO launched India 5th navigation satellite IRNSS-1E powered by PSLV - C31 rocket.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली IRNSS श्रंखला के पांचवें उपग्रह IRNSS-1 E को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV- C31 के जरिए प्रक्षेपित किया ।
3.The Dr Harsh Vardhan, Union Minister for Science and Technology and Earth Sciences, inaugurated the first Indian Institute of Geomagnetism of the North East christened as Shillong Geophysical Research Centre of the Indian Institute of Geomagnetism (IIG).
केन्द्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारतीय भू-चुम्बकत्व संस्थान के शिलांग भूभौतिकीय अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया।
4. Successful flight test of the indigenously developed nuclear capable cruise missile Ra’ad with a range of 350 kms. By Pakistan .
पाकिस्तान ने स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु क्षमता संपन्न क्रूज मिसाइल ‘राद’ का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया। यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
5. The Water Supply and Sanitation Collaborative Council (WSSCC) announced that Amina J. Mohammed, environment minister of the Federal Republic of Nigeria, will serve as WSSCC's new chair.
वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन कोलैबोरेटिव काउंसिल (डब्ल्यूएसएससीसी) ने घोषणा की कि फेडरल रिपब्लिक ऑफ नाइजीरिया की पर्यावरण मंत्री अमीना जे. मोहम्मद डब्ल्यूएसएससीसी की नई अध्यक्ष होंगी।
6. India and UK have agreed to strengthen their economic cooperation in infrastructure and financial services as they vowed to address cross-border tax evasion and avoidance.
n भारत एवं ब्रिटेन बुनियादी ढांचा तथा वित्तीय सेवाओं में अपना आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए है और उन्होंने सीमा पार कर चोरी व अपवंचन के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।
7. The Union Cabinet approved the ‘National Tariff Policy for Electricity’ aimed at tightening regulations for setting power rates and promotion of clean energy. Cabinet also approved the expenditure of Rs 5,050 crore Solar projects.
कैबिनेट ने क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने और बिजली की दरें तय करने के लिये सख्त विनियम बनाने के उद्देश्य से एक नई पावर टैरिफ पॉलिसी को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए 5,050 करोड़ रुपए के खर्च को भी मंजूरी दी।
8. Eko, a mobile-based Financial technology company, announced the launch of Indo-Nepal remittance services in partnership with Nepal's Prabhu Money Group.
n मोबाइल आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी, ईको ने नेपाल के प्रभु मनी समूह के साथ भागीदारी में भारत-नेपाल रेमिटेन्स (धन भेजने की सुविधा) सेवा पेश करने की घोषणा की।
9. The Union Home Minister Shri Rajnath Singh inaugurated the International Conference on “Cooperative Federalism: National Perspectives and International Experience” in New Delhi.
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में “सहकारी संघवाद के सुदृढ़ीकरणः राष्ट्रीय परिपेक्ष्य तथा अंतर्राष्ट्रीय अनुभव” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
10. Prime Minister Narendra Modi launched the autobiography of Essel Group Chairman Dr Subhash Chandra.The autobiography titled 'The Z Factor: My Journey as the Wrong Man at the Right Time' has been written along with Pranjal Sharma.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा की आत्मकथा का विमोचन किया। इस आत्मकथा का शीर्षक "दी ज़ी फैक्टर: माई जर्नी एज दी रॉन्ग मैन एट दी राइट टाइम" है, इसे प्रांजल शर्मा के साथ लिखा गया है।
11. According to the annual global CEO survey of PwC released at the WEF Annual Meeting, the top five markets considered as most important for overall growth prospects by the respondents are USA, China, Germany, the UK and India.
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में जारी पीडब्ल्यूसी की वार्षिक वैश्विक सीईओ सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरदाताओं द्वारा दिये गये उत्तर के आधार पर समग्र विकास की संभावनाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण शीर्ष पांच बाजार अमेरिका, चीन, जर्मनी, ब्रिटेन और भारत हैं।
No comments:
Post a Comment